पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीवान में जहरीली शराब से हुई मौत पर चुप्पी साध ली है। लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के बयान के बाद बिहार की राजनीति में मचे घमासान पर उन्होंने झल्लाते हुए प्रतिक्रिया दी कि—’उन्हीं से पूछ लीजिए। इसका जवाब वही देंगे। हमलोग इन सब चीजों को न देखते हैं, न इसपर कुछ बोलते हैं। उपेंद्र कुशवाहा जो बोल रहे हैं, उन्हीं से पूछिए और उनकी बात ही छापिए’।
बीजेपी से जदयू नेताओं के संपर्क पर कहा…
उपेंद्र कुशवाहा ने बीते दिन कहा था कि जदयू के कई बड़े नेता भाजपा के संपर्क में हैं। कुशवाहा के इसी बयान पर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी। लेकिन इस सबके बीच जब पत्रकारों ने उनसे सीवान में जहरीली शराब से हुई मौतों पर सवाल दागा तो वे कुछ भी कहने से बचते रहे। कुशवाहा ने भाजपा नेताओं से मुलाकात पर कहा था कि उनको आज तक लगा ही नहीं कि वे जदयू में हैं।
कुशवाहा का नीतीश कुमार पर पलटवार
उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार खुद कितनी दफे बीजेपी के साथ जा चुके हैं। जेडीयू के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। कुशवाहा ने कहा कि मेरे बारे में कहा गया कि दो-तीन बार आए-गए। तो देखिए आदमी हो या पार्टी हो, ऐसी बात कोई उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही थोड़ी हुई है। हमारी पार्टी जदयू खुद दो-तीन बार बीजेपी के संपर्क में गई फिर बाहर आई। यह तो किसी के राजनीतिक जीवन में हो सकता है।