Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

सिद्धू का अब गांधी परिवार पर ‘ठोको’ वाला Punch, हाईकमान कैसे तय करेगा पंजाब CM?

नयी दिल्ली : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अब गांधी परिवार को ही सीधी चुनौती दे डाली है। सिद्धू ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए पत्रकारों से साफ कह डाला कि ‘आपको किसने कह दिया कि पंजाब का सीएम हाईकमान तय करेगा’। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आलाकमान नहीं, पंजाब के लोग तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा।

कैप्टन के बाद अब सीएम चन्नी भी निशाने पर

सिद्धू ने पंजाब मॉडल की चर्चा करते हुए यह भी कहा कि इसको लेकर उनकी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से बात हो गई है। इसे पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल किया जाएगा। सिद्धू यहीं नहीं रुके और प्रेस के सामने अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में माफिया राज चल रहा है। हर कोई कहता है कि पंजाब का खजाना खाली है। लेकिन राज्य की अर्थव्यवस्था कैसे पटरी पर लायी जाए इसका किसी के पास कोई आईडिया नहीं।

सोशल मीडिया पर आने लगे मस्त कमेंट

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आने लगे। एक यूजर ने लिखा कि राज्य कांग्रेस अध्यक्ष का यह मस्त चुटकुला था। एक दूसरे व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यदि सीएम नहीं बना तो यह बंदा पक्का पलटी मारेगा। साफ है कि सिद्धू के इस बयान के बाद एक बार फिर पंजाब कांग्रेस में विवाद बढ़ सकता है। कैप्टन के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू चन्नी सरकार को घेरने के साथ ही अपने रास्ते में यदि हाईकमान भी आये तो उसे भी ‘ठोको’ अंदाज में लेने लगे हैं।