नयी दिल्ली : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। अब तक पाकिस्तान-परस्त होने का दंश झेल रहे सिद्धू पर उनकी अपनी बड़ी बहन ने जबर्दस्त हमला किया। सिद्धू की सगी बहन सुमन तूर ने उनपर प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने संपत्ति हथियाने के लिए मां को घर से बेघर कर दिया। वे उन्हें जन्म देने वाली सगी मां के भी न हो सके।
पिता की मौत के बाद किया बेघर
सुमन तूर ने कहा कि सिद्धू ने लोगों से झूठ बोला कि वो 2 साल की उम्र में मां-बाप से अलग हो चुके थे। मैं सिद्धू की तरह झूठी नहीं हूं। उनके भाई सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू के देहांत के बाद मां निर्मल भगवंत और बहनों को घर से बेघर कर दिया था। 1986 में उनके पिता की मृत्यु के बाद सिद्धू ने अपनी बूढ़ी मां को छोड़ दिया और प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया था। बाद में 1989 में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी मां की मृत्यु हो गई थी।
मां की रेलवे स्टेशन पर हो गई मौत
सुमन फिलहाल अमेरिका में रहती हैं। सिद्धू की सगी बहन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पंजाब विधानसभा चुनाव नजदीक है। सुमन का दावा है कि वे सिद्धू से मिलने अमृतसर घर गई थी। लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। मेरा मोबाइल नंबर भी उन्होंने ब्लॉक कर दिया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने करोड़ो रुपये कमाए लेकिन वह न परिवार का हो सका न सगी मां का।