बाइक चोरी की शिकायत लिखाने पहुंचे SSP को दारोगा ने दिया हड़का
भागलपुर/पटना : बिहार पुलिस किसी को भी नहीं छोड़ती। फिर आप चाहे एसएसपी ही क्यों न हों। कुछ इसी तरह के हालात से पिछली रात भागलपुर के एसएसपी को भी तब दो-चार होना पड़ा जब उन्हें अपने ही जिले के एक थाने के दारोगा ने हड़का दिया। एसएसपी साहब एक आम आदमी की तरह सिविल ड्रेस मेें एक बाइक चोरी की शिकायत लिखवाने पहुंचे थे। लेकिन जिस अंदाज में थाने के दारोगा ने उन्हें हड़काया, उससे उन्हें पुलिस की नजर में आम आदमी की हैसियत का थोड़ा अंदाजा तो हो ही गया होगा।
भागलपुर के आदमपुर का मामला
वाकया भागलपुर के जोगसर इलाके में स्थित आदमपुर थाने का है। यहां भागलपुर के एसएसपी बाबुराम गश्ती और पुलिसकर्मियों के निरीक्षण के लिए सिविल ड्रेस में निकले थे। इस क्रम वे जोगसर इलाके आदमपुर थाना पहुंचे और ड्यूटी पर मौजूद दारोगा हित नारायण से बाइक चोरी की शिकायत लिखने और कार्रवाई करने का आग्रह किया। इतना सुनते ही दारोगा भड़क गये और उन्हें भला बुरा कहते हुए मामले पर टालमटोल करने लगे। दारोगा ने एसएसपी को डांटते हुए भाग जाने की बात भी कही।
काउंसिलिंग की जरूरत पर दिया बल
इसके बाद एसएसपी वहां से चले आये तथा दारोगा को अपने कार्यालय बुलाकर पुलिस—पब्लिक रिलेशन को समझाया तथा उनकी काउंसिलिंग कराई गई। फिर चेतावनी देकर दारोगा को पब्लिक फ्रेंडली माहौल कायम करने का टास्क भी सौंपा। एसएसपी ने यह भी कहा कि पुलिस बल को हर तीन माह बाद काउंसिलिंग की प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत है।