सुशांत मौत मामले में सलमान पर एक और केस, कंगना को बनाया गवाह
पटना : बॉलीवुड के उभरते बिहारी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जहां नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की, वहीं कथित तौर पर सुसाइड कहे जाने वाले इस मामले को लेकर हाजीपुर कोर्ट में सलमान खान समेत कई बॉलीवुड सितारों पर केस दर्ज किया गया है। दिलचस्प बात यह कि इस केस में सलमान के खिलाफ बॉलीवुड सेलिब्रिटी कंगना रानौत को गवाह बनाया गया है।
तेजस्वी ने सीएम से सीबीआई जांच करवाने को कहा
जानकारी के अनुसार हाजीपुर के कोर्ट में सलमान खान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा एवं एकता कपूर समेत सात को आरोपित किया गया है। एक वकील द्वारा दायर मुकदमे में कहा गया है कि इन हस्तियों ने साजिश कर सुशांत का बायकाट किया। उसपर तरह-तरह से दबाव बनाये गये। साजिश कर आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। अधिवक्ता ने अभिनेत्री कंगना रनौत, सुशांत के पिता केके सिंह समेत पांच को गवाह बनाया है।
उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को एक चिट्ठी लिख सुशांत मौत की सीबीआई जांच करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महाराष्ट्र सरकार से मामले की सीबीआई से जांच के लिए बात करें। मामले की सीबीआई जांच जरूरी है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।