Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

सुशांत की बहन ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, सर! न्याय की स्थापना हो

नयी दिल्ली : बॉलीवुड में बिहार के उदयमान सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एक्टर की बहन श्वेता सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई है। 34 वर्ष की मामूली उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले सुशांत की मौत के मामले में जांच की दिशा को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के आमने सामने आने के बाद यह हाईप्रोफाइल केस काफी पेचीदा हो गया है। मामले को लेकर एक्टर के घरवाले, दोस्त और फैंस लगातार सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन मामला बस बिहार और महाराष्ट्र की पुलिस के बीच ही अटका हुआ है।

ऐसे में सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने मन की बात कही। उन्होंने पीएम मोदी के नाम एक ओपन लेटर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं।’

श्वेता ने अपने ओपन लेटर में लिखा, ‘सर, मेरे दिल ने कहा है कि आप कहीं न कहीं सच के साथ खड़े होंगे। हम बहुत साधारण परिवार से हैं। मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था, जब वो बॉलीवुड में आया था। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से संभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाए। न्याय की प्रबलता की अपेक्षा है।’