सुशांत डेथ मिस्ट्री, पटना SSP ने डाला मुंबई में डेरा, शिकंजे में गर्लफ्रेंड रिया
पटना/मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर दिवंगत अभिनेता के पिता द्वारा पटना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद पटना एसएसपी के नेतृत्व में एक टीम मुंबई में डेरा डाले हुए है। बिहार पुलिस की टीम रिया पर पटना में ब्लैकमेल, धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज होने के बाद इन्वेस्टिगेट करने वहां पहुंची है। उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। मामले में रिया, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और 2 मैनेजर सौमियल मिरांडा और श्रुति मोदी को आरोपी बनाया गया है।
बिहार पुलिस की टीम को पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा लीड कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पटना पुलिस की टीम ने मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क साधने के बाद वहां कई अहम जानकारियां जुटाई हैं। मुंबई पुलिस की टीम से बिहार के आईजी और अन्य बड़े अधिकारी भी संपर्क में हैं। बिहार पुलिस की टीम वहां सुशांत सिंह राजपूत के डॉक्टर के अलावा बैंक अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है, जहां सुशांत का खाता है।
पटना पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दो राज्यों के अलावा यह देश भर के लिए संवेदनशील मामला है, इसलिए इसमें खासी सतर्कता बरती जा रही है। इधर अपने उपर शिकंजा कसता देख रिया ने भी बचाव के उपाय शुरू कर दिये। उसने जाने-माने वकील सतीश माने शिंदे संपर्क साधा है। सतीश माने शिंदे वही वकील हैं जो 1993 मुंबई ब्लास्ट केस में अभिनेता संजय दत्त का केस लड़ चुके हैं। कुछ केस में ये सलमान खान के भी वकील रहे हैं।
उधर सुशांत के पिता ने रिया पर सुशांत को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा बेटा फिल्म लाइन छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था, तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कहीं नहीं जाओगे और अगर मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो।’’