सुशांत केस में बिहार की हुई जीत, सीएम नीतीश और डीजीपी ने जताई खुशी
पटना : सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक्टर सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंपने के फैसले पर बिहार के सीएम और डीजीपी ने खुशी जताई है। कोर्ट ने इस केस में पटना में दर्ज एफआईआर को भी सही ठहराया है। नीतीश कुमार ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला है इससे ये साबित होता है कि जब जांच के लिए सुशांत के पिता की पहल पर हमने जो कानूनी कार्रवाई की वह बिल्कुल ही विधि सम्मत है। बिहार में कानून के मुताबिक काम हुआ। हमने संविधान का पालन किया है। और अब मुझे पूरा भरोसा है कि अब न्याय मिल सकेगा।
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा ने कहा कि आखिरकार सर्वोच्च न्यायालय में सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिला है। मंत्री संजय झा ने एक ट्वीट कर कहा ‘आखिरकार न्याय मिला। सर्वोच्च न्यायालय का आभार। सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत से परेशान दुनिया के लाखों सच चाहने वालों की ओर से मैं सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करता हूं।’
उधर बिहार के डीजीपी ने कहा कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बिहार पुलिस द्वारा पटना में दर्ज की गई एफआईआर को सही कहा है। इससे जाहिर होता है कि बिहार पुलिस विधिसम्मत अपने जांच में लगी हुई थी।