Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

सुशांत और दिशा सालियान की मौत में गहरा कनेक्शन! रिया की नींद गायब

नयी दिल्ली : एक्टर सुशांत राजपूत और उसकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत में गहरे कनेक्शन की बात सामने आ रही है। सीबीआई सुशांत के साथ ही दिशा के मौत की भी फाइल खोलने वाली है। इन दोनों केसों में रिया चक्रवर्ती और मुंबई पुलिस की भूमिका गहरी साजिश का ईशारा करती है। अब सीबीआई दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व उसकी मौत से जुड़े सारे कागजातों की पड़ताल से पहले होमवर्क और बिहार पुलिस से मिले इनपुट को स्टडी कर अपने प्लान आफ एक्शन पर काम कर रही है।

बिहार पुलिस के सबूतों और दस्तावेजों में अहम सवाल

शुरुआती दौर से ही सुशांत और दिशा सालियान की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं। ऐसा माना जा रहा था कि दोनों की मौत के बीच कोई कनेक्शन है। पटना पुलिस की टीम भी दिशा सालियान की मौत की जांच करना चाहती थी। हालांकि उस वक्त मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया था। यहां तक कि दिशा की मौत से जुड़े कागजातों की फाइल डिलीट तक होने की बात पटना पुलिस से कह दी गयी थी।

दिशा के माता—पिता से हो सकती है पूछताछ

सूत्र बताते हैं कि अब सीबीआई दिशा की मौत को लेकर भी छानबीन करने की दिशा में बढ़ रही है। दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व उसकी मौत से जुड़े सारे कागजातों की पड़ताल सीबीआई करेगी। आखिरी बार सुशांत और दिशा के बीच कब बात हुई। इन सभी पहलुओं पर सीबीआई की टीम पड़ताल करेगी। दिशा के अभिभावकों व उसके करीबियों से भी जानकारी ली जा सकती है।

सबूतों में रिया और सुशांत का सीडीआर भी

पटना पुलिस के दिये गये सबूत सीबीआई के लिये अहम हैं। सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस की एसआईटी ने मुंबई पुलिस को उन सभी दस लोगों के बयान सौंपे थे जिसे 161 के तहत लिये गये थे। इसके अलावा पटना पुलिस ने रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह के कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी सीबीआई को सुपुर्द किये हैं। सुशांत के बैंक खाते का डीटेल भी दिया गया था। इसके अलावा ऐसे सबूत भी दिये गये हैं जिससे सुशांत की मौत के पीछे कई लोगों की साजिश का पता चलता है।

सबूत मिटाने वालों पर भी होगी कार्रवाई

इस मामले में सबूत मिटाने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है। अगर सीबीआई को लगा कि किसी ने सबूतों के साथ खिलवाड़ किया है तो वैसे लोगों पर भी गाज गिर सकती है। सीबीआई सुशांत सिंह के फ्लैट में उस कमरे में जाकर क्राइम सीन भी रिक्रिएट करने की तैयारी में है, जहां उनकी मौत होने की बात कही जा रही है।