Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज हम सभी के प्रेरणास्त्रोत- नीतीश

पटना : सिखों के दशमेश पिताश्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जयंती पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना साहिब स्तिथ गुरुद्वारा पहुंच मत्था टेक कर बिहार की भलाई के लिए प्रार्थना किया।

वहीं गुरुद्वारा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज सर्ववंशदानी थे। उनका योगदान,बहादुरी, त्याग पूरे विश्व भर में कोई नहीं भूल सकता। वे हम सभी के प्रेरणास्त्रोत है। साथ ही उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का मानना था कि समाज में शांति बहाल करना और आपसी भाईचारे की बेहद जरूरत है। इसलिए हम सभी को भी समाज के प्रति बैर-भाव न रख कर प्रेम, सद्भाव और समानता का भाव रखना चाहिए। यहीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जानकारी हो कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जन्म पौष महीने के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि को बिहार के पटना साहिब में हुआ था। इनके बचपन का नाम गोविंद राय था। वह अपने पिता गुरु तेज बहादुर जी की शहादत के बाद वे 9 साल की आयु में दसवें सिख गुरु बनाए गए थे।सिखों के लिए 5 चीजें- केश, कड़ा, कछैरा (कच्छा), कृपाण और कंघा धारण करने का आदेश गुरु गोबिंद सिंह ने ही दिया था।