श्रावणी मेला के अवसर पर 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, देखें ठहराव और समय सारिणी
हाजीपुर : श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा गया-जसीडीह (वाया पटना), पटना-जसीडीह, पटना-आसनसोल एवं रक्सौल-भागलपुर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर 4 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
• गाड़ी सं. 03507 /03508 आसनसोल-पटना – आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ( सप्ताहिक) :- यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 15.07.2022 से 12.08.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी। गाड़ी सं. 03507 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15.07.2022 से 12.08.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार अर्थात 15, 22, 29 जुलाई तथा 05 एवं 12 अगस्त, 2022 को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03508 पटना- आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15.07.2022 से 12.08.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार अर्थात 15, 22, 29 जुलाई तथा 05 एवं 12 अगस्त, 2022 को पटना से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 07.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 07, शयनयान के 07 कोच होंगे अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेन्द्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी
• गाड़ी सं. 03509/03510 आसनसोल – पटना – आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ( सप्ताहिक) :- यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 12.07.2022 से 09.08.2022 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी। गाड़ी सं. 03509 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12.07.2022 से 09.08.2022 तक प्रत्येक मंगलवार अर्थात 12, 19, 26 जुलाई तथा 02 एवं 09 अगस्त, 2022 को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03508 पटना – आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12.07.2022 से 09.08.2022 तक प्रत्येक मंगलवार अर्थात 12, 19, 26 जुलाई तथा 02 एवं 09 अगस्त, 2022 को पटना से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 07 एवं शयनयान के 07 कोच होंगे । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा एवं पटना साहिब स्टेशनों पर रूकेगी।
• गाड़ी सं. 03511/03512 आसनसोल-पटना आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ( सप्ताह में दो दिन) :- यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 13.07.2022 से 10.08.2022 तक सप्ताह में दो दिन यथा बुधवार और सोमवार को परिचालित की जायेगी गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13.07.2022 से 10.08.2022 तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13.07.2022 से 10.08.2022 तक सप्ताह में दो दिन यथा बुधवार और सोमवार को पटना से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी । इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08 द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 04 कोच होंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा एवं पटना साहिब स्टेशनों पर रूकेगी
• गाड़ी सं. 03654 / 03653 गया-जसीडीह- गया श्रावणी मेला स्पेशल :- (सप्ताह में पांच दिन ) :- ये स्पेशल गया और जसीडीह (वाया पटना) के बीच 15.07.2022 से 12.08.2022 तक सप्ताह में पांच दिन चलायी जायेगी । गाड़ी सं. 03654 गया – जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15.07.2022 से 12.08.2022 तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार एवं बुधवार को गया से 20.55 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी एवं यहां से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03653 जसीडीह- गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 16.07.2022 से 13.08.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार एवं गुरूवार को जसीडीह से 07.45 बजे खुलकर 14.40 बजे पटना पहुंचेगी एवं यहां से 14.50 बजे खुलकर 17.50 बजे गया पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 06 कोच होंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन चाकंद, बेला, मखदूमपुर गया, टेहटा, जहानाबाद, नदौल, तारेगना नदवां, पठोही, पुनपुन, परसा बाजार, पटना, राजेन्द्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, मननपुर, जमुई एवं झाझा स्टेशनों पर रूकेगी ।
• गाड़ी सं. 03252/03251 पटना-जसीडीह-पटना श्रावणी मेला स्पेशल :- (प्रतिदिन) : यह स्पेशल पटना और जसीडीह के बीच 14.07.2022 से 13.08.2022 तक प्रतिदिन चलायी जायेगी । गाड़ी सं. 03252 पटना-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14.07.2022 से 12.08.2022 तक प्रतिदिन पटना से 13.25 बजे खुलकर 19.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03251 जसीडीह-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 15.07.2022 से 13.08. 2022 तक प्रतिदिन जसीडीह से 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 03.30 बजे पटना पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 22 कोच होंगे । अप एवं डाउन दिशा में यह • स्पेशल ट्रेन राजेन्द्रनगर, पटना साहिब फतुहा खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल मननपुर, जमुई एवं झाझा स्टेशनों पर रुकेगी।
• गाड़ी सं. 05551 / 05552 रक्सौल – भागलपुर रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल :- यह स्पेशल रक्सौल और भागलपुर के बीच 14.072022 से 11.08.2022 तक सप्ताह में पांच दिन चलायी जायेगी । गाड़ी सं. 05551 रक्सौल – भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14.07.2022 से 11.08.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को 05.15 बजे खुलकर 15.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 05552 भागलपुर – रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14.07.2022 से 11.08.2022 तक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 04 शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन छौरादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मनकट्ठा, किऊल, जमालपुर, सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी।
जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि–मेला अवधि केदौरान गाड़ी संख्या 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359 / 60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235 / 36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रूकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस / पैसेंजर ट्रेन पांच मिनट के लिए रूकेगी ।
सुलतानगंज स्टेशन पर 04 जोड़ी ट्रेनों का 02 मिनट का ठहराव मेला अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनों का सुल्तानगंज स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।
1. 12253 यशवंतपुर – भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 08.42 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.44 बजे प्रस्थान करेगी ।
2. 12254 भागलपुर – यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 14.01 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.03 बजे प्रस्थान करेगी ।
3. 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 13.31 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.33 बजे प्रस्थान करेगी ।
4. 13424 अजमेर – भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 14.34 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.36 बजे प्रस्थान करेगी 5. 13429 मालदा टाउन- आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 13.17 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.19 बजे प्रस्थान करेगी ।
6. 13430 आनंद विहार- मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 17.59 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 18.01 बजे प्रस्थान करेगी ।
7. 15619 गया – कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 17.59 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 18.01 बजे प्रस्थान करेगी ।
8. 15620 कामाख्या – गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 00.19 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.21 बजे प्रस्थान करेगी ।
इसके साथ ही मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 03480 किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का मार्ग विस्तार सुल्तानगंज तक किया जा रहा है ।