Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

प्रेमिका से मिलने गए युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त का भी बुरा हाल

भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या के पीछे की वजह प्रेमिका से मिलना रहा बताया जा रहा है।

मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या

दरअसल, चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी सुदर्शन राय के 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गुरुवार देर शाम सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में उस वक्त घटित हुई जब युवक मनीष कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया और वहां पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने पहले उसकी पिटाई कर दी फिर जब वह वहां से भागने लगा तो पीठ पर गोली मार दी। वह इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम की स्थिति बनी हुई है। घर के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

जमशेदपुर के किसी प्राइवेट कंपनी में ट्रक चलाता था मनीष

मनीष कुमार अपने 7 भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई ने बताया कि मनीष कुमार जमशेदपुर के किसी प्राइवेट कंपनी में ट्रक चलाता था वह पिछले महीने ही दशहरे के मौके पर घर आया था और गुरुवार की देर शाम अपने मित्रों के साथ बगल के गांव में प्रोग्राम देखने के बहाने निकला था। वहीं, उसके साथ यह घटना घटित हुई।

दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने गया था युवक

वहीं, ग्रामीण युवकों ने बताया कि मनीष अपने दोस्त गोलू राय के साथ बाइक पर बैठकर अपनी प्रेमिका से मिलने एकवारी गांव गया था। जहां चार युवकों ने मिलकर मनीष कुमार की पिटाई कर दी। उसके बाद मनीष को वहां से भागने के लिए कहा और जब उसका दोस्त गोलू से लेकर वापस भाग रहा था तभी पीठ पर गोली चला दी। हालांकि गोली लगने के बाद उसका दोस्त उसे पास के ही सदर अस्पताल में लेकर गया लेकिन उसके पहले ही मनीष कुमार की मौत हो चुकी थी।

प्रथम दृष्टा यह प्रेम प्रसंग

वहीं, दूसरी तरफ इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन का कहना है कि प्रथम दृष्टा यह प्रेम प्रसंग नजर आ रहा है। मृतक और उसके दोस्त कल शाम 3 से 4 बार एकवारी गांव की परिक्रमा लगा रहे थे। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ करने के बाद ही मामले के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जाएगा। पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि गोली चलाने वाले युवक का नाम नीरज कुमार उर्फ कमरीन बताया जा रहा है।