बंगाल विजय को निकली भाजपा के बारे चौंकाने वाला आकलन, 10 सीट भी नहीं जीतेगी

0

पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि इस बार के चुनाव में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। शाह के इस बयान के बाद बंगाल की राजनीति में काफी खलबली मची है। वहीं, प्रशांत किशोर ने भाजपा को लेकर जो बयान दिया है, उसके बाद बंगाल का राजनीतिक तापमान काफी बढ़ गया है।

दरअसल, बंगाल चुनाव को लेकर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया के समर्थित पक्ष द्वारा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया। असल में भाजपा को दहाई का आंकड़ा पार करने में भी मुश्किल होगी। कृपया इस ट्वीट को सेव कर लीजिए और अगर भाजपा अच्छा करती है, तो मैं यह जगह छोड़ दूंगा।’

swatva

स्पष्ट शब्दों में कहें तो पीके का कहना है कि भाजपा की जो स्थिति बताई जा रही है, वह समर्थित मीडिया द्वारा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। असल में भाजपा बंगाल में दहाई का आंकड़ा भी छू ले बड़ी बात होगी।

प्रशांत किशोर के ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा की बंगाल में जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा।

ज्ञातव्य हो कि बंगाल फतह करने के लिए भाजपा ने बंगाल में स्पेशल-8, इनमें केंद्रीय मंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक शामिल है। इसके आलावा 5 राज्यों के संगठन महामंत्री तथा 5 अन्य राष्ट्रीय स्तर के नेता जो कि अलग-अलग राज्यों का काम देख रहे हैं उन्हें बंगाल चुनाव में लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here