शिवहर में दिनदहाड़े यूको बैंक से साढ़े 32 लाख लूटे, कैशियर को पीटा

0

शिवहर : बिहार में पुलिस के निजाम और सत्ता के सुशासन वाले दावे पर अपराधी लगातार प्रहार कर रहे हैं। प्रेदश भर में दिवाली पर हत्याओं का दौर चलाने के बाद आज सोमवार को अपराधियों ने लूट पर फोकस किया और शिवहर में दिनदहाड़े यूके बैंक में साढ़े 32 लाख रुपए की डकैती कर डाली।

बाइक सवार छह बदमाशों ने की वारदात

जानकारी के अनुसार छह अपराधी अचानक बाइक से जिला मुख्यालय स्थित यूको बैंक में घुसे और पलक झपकते वहां मौजूद ग्राहकों एवं बैंककर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद उन्होंने 32 लाख 36 हजार 351 रुपये लूट लिए। कैश काउंटर पर रुपये छीनने के बाद उन्होंने कैशियर सतीश कुमार सिंह से मारपीट कर कैश चेस्ट की चाबी ले ली और वहां मौजूद रुपये भी अपने कब्जे में कर लिये। घटना के दौरान दो अपराधी गेट पर ही थे। वे आनेवाले ग्राहकों को लौटा रहे थे। रुपये लेने के बाद सभी अपराधी नीचे आए और लोगों का ध्यान बंटाने के लिए बैंक में लूट का शोर मचाया और आराम से फरार हो गए।

swatva

मौके पर पहुंचे एसपी ने खुद जांच की तथा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद शाखा प्रबंधक अनिल कुमार सिंह से पूछताछ की। एसपी ने तत्काल सभी थानाध्यक्षों को नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाने का आदेश दिया। मालूम हो कि छोटे से जिला शिवहर में पहली बार बैंक लूट की इतनी बड़ी घटना हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here