शिंदे का शिवसेना पर दावा, लोस स्पीकर के सामने 12 सांसदों की कराई परेड

0

नयी दिल्ली : शिवसेना के बागी गुट के मुखिया और महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने पार्टी पर नियंत्रण हासिल करने के लिए अपना दावा ठोका है। उन्होंने पार्टी के 12 सांसदों की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के सामने परेड कराई। उन्होंने दावा किया कि शिवसेना के 19 में से 18 सांसदों का समर्थन उनके पास है। इसके अलावा शिंदे गुट ने पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का भी आज गठन किया जिसमें उद्धव को ही अध्यक्ष बनाया लेकिन बागियों को भी बड़ी संख्या में जगह दी।

दिल्ली में अमित शाह से मिले शिंदे, कल SC में सुनवाई

इधर खबर है कि महाराष्ट्र सियासी संकट पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की बेंच सुनवाई करने वाली है। इससे पहले ही एकनाथ शिंदे शिवसेना पर अपना शिकंजा कसना चाह रहे हैं। इसी के तहत आज वे मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद शिंदे ने लोकसभा अध्यक्ष के सामने शिवसेना ​सांसदों की परेड कराई। अब वे चुनाव आयोग जाने वाले हैं जहां आयोग से मिलकर शिवसेना पर अपना दावा पेश करेंगे।

swatva

नई कार्यकारिणी का प्रस्ताव लेकर चुनाव आयोग से मिलेंगे

इसबीच शिवसेना के बागी गुट के मुखिया एकनाथ शिंदे ने पार्टी पर नियंत्रण हासिल करने के लिए पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है। खास बात है कि इसमें उद्धव ठाकरे को ही अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि, शिंदे ने नया प्रमुख नेता का पद संभाला। इसके अलावा भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जून में पार्टी में बगावत करने वाले कई विधायक शामिल हैं। एकनाथ शिंदे नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तरफ से पारित प्रस्ताव को लेकर आयोग से मिलेंगे। पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि बागी गुट ही असली शिवसेना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here