Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार, 18 नए मत्री, फड़णवीस को गृह मंत्रालय!

नयी दिल्ली: महाराष्ट्र में आखिर 40 दिन बाद भाजपा समर्थित एकनाथ शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार आज मंगलवार को हो गया। शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस को गृह मंत्रालय देने की चर्चा है। अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है। नये मंत्रियों में भाजपा कोटे से 9 और शिवसेना के बागी शिंदे गुट के भी 9 विधायकों को शपथ दिलाई गई राज्यपाल कोश्यारी ने नए मंत्रियों को पद और गोपिनीयता की शपथ दिलवाई।

नए मंत्रियों में राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, विजय कुमार गावित, गिरीश महाजन, गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, संजय राठौड़, सुरेश खाडे, संदीपन भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सावंत, रवींद्र चव्हाण, अब्दुल सत्तार,दीपक केसरकर, अतुल सावे, शंभूराज देसी और मंगलप्रभात शामिल हैं।