Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

शिंदे-फडणवीस सरकार फ्लोर टेस्ट में पास, इस तरह हुई वोटिंग

मुंबई : महाराष्ट्र में सबसे पहले स्पीकर का चुनाव जीतने के बाद अब शिंदे और फडणवीस की सरकार ने सदन में बहुमत भी हासिल कर लिया है। दो दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन आज फ्लोर टेस्ट होना था, जिसमें शिंदे को अपनी सरकार बचाने के लिए विश्वास मत हासिल करना जरूरी था। यानी कि 145 मत से अधिक मत प्राप्त करना आवश्यक था।

अभी तक हुए वोटिंग के मुताबिक शिंदे और फडणवीस की सरकार ने 164 मत प्राप्त कर चुके हैं। वहीं, अभी भी वोटिंग जारी है। अभी जो वोटिंग हो रही है वह विपक्ष के लिए हो रही है। विपक्ष में 99 मत पड़े।

वोटिंग से पहले ध्वनिमत से शक्ति परीक्षण की बात रखी गई, जिस पर विपक्ष ने विरोध किया। इसके बाद हेडकाउंट से शक्ति परीक्षण हो रहा है। शिंदे के समर्थक विधायक विधानसभा में दाईं तरफ, जबकि विरोधी बांई तरफ बैठे हैं। हर विधायक को उसका नाम बोले जाने पर अपना मत विधानसभा अधिकारियों को बोलकर बताना होगा।