Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

शिल्प बाजार में हाथों से बनी कलाकृतियां कर रही लोगों को आकर्षित

पटना : गांधी मैदान में गांधी शिल्प बाजार का आयोजन भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त हस्तशिल्प विभाग द्वारा किया गया। इस मेले में 100 से अधिक स्टॉलों पर हस्तशिल्पी अपना उत्पाद लेकर पहुंचे हैं। यह मेला 18 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक चलेगा। इस मेले का उद्धघाटन आईएएस विज्यालक्ष्मी के द्वारा किया गया और इस मौके पर भारत सरकार के विकास आयुक्त के सहायक निदेशक वीके झा, शिल्प अनुसंधान परियोजना के प्रबंधक इन्द्रदेव राम और उपेंद्र महारथी उपस्थित रहे।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा सभी हस्त शिल्पकारियों को मुफ्त में स्टॉल मुहैया कराया गया है। जिसमें विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्प कारीगरों के उत्पाद जैसे असाम की बांस कला, कश्मीर का शॉल, भदोही की कालीन, विहार की मधुबनी पेंटिंग, बंगाल का जुट लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। शिल्पकारों को आने जाने के लिए सरकार द्वारा उचित राशि भी देने का प्रबंध किया है। इस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण लोगों के गुण को बाजार मुहैया कराना है ताकि उनका आर्थिक तौर पर विकास हो सके। बड़ी कंपनियों के सामने कुटीर उधोग नहीं टीक पाते जबकि बड़ीं कंपनी की अपेक्षा कुटीर उद्योगों के उत्पाद काफी मजबूत होते हैं। सरकार कुटीर उद्योग को बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसे मेले व बाजार का आयोजन करती है।

(सोनू कुमार)