Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

शिक्षा के साथ ही संस्कार भी जरूरी : डा. सीपी ठाकुर

पटना : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ ही संस्कार भी जरूरी हैं। पटना के एक स्कूल के 14 वें वार्षिक दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने उक्त बातें कही। इस अवसर पर एम्स पटना के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह, पटना के चिकित्सा पदाधिकारी डा. सीएम सिंह भी उपस्थित थे। विद्यालय के निदेशक निशिकांत व अश्वनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक श्री अश्वनी कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। विद्यालय के संस्थापक अश्वनी कुमार सिंह ने एम्स पटना की स्थापना काल में इस इलाके में बेहतर शिक्षण संस्थान के अभाव में अश्वनी पब्लिक स्कूल की शुरुआत करने के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, बिहार गौरव गाथा, गांधी की प्रासंगिकता, मां तेरी चुनरिया, अक्कड़ बक्कड़, जय गणेश देवा आदि पर उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी। वार्षिक परीक्षा, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्र राम को मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया।