शीघ्र बहाल होंगे 903 वेटनरी डॉक्टर : डिप्टी सीएम

0

पटना : पटना वेटनरी कॉलेज सभागार में ‘पशु पोषण’ पर आयोजित तीन दिवसीय कान्फ्रेंस के समापन समारोह में आज डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में 903 पशु चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्ति की जाएगी। बीपीएससी ने साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इससे पशु चिकित्सकों की कमी दूर होगी। मछली आहार की फैक्ट्री के लिए 1 करोड़ तक निवेश करने वालों को 50 लाख तथा 10 लाख तक निवेश करने वालों को 5 लाख रुपये राज्य सरकार अनुदान देगी। बिहार देश का पहला राज्य है जहां पशु चिकित्सा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को प्रतिमाह 2 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है।

श्री मोदी ने कहा कि भोजपुर के बिहिया में 300 मे. टन क्षमता का पशु आहार कारखाना अगले साल जनवरी में प्रारंभ हो जाएगा। महेशखूंट में भी 300 मे. टन पशु आहार उत्पादन क्षमता की फैक्ट्री लगायी जा रही है। इसके अलावा मछली आहार की 10 नई फैक्ट्री भी लगाई जाएगी।

swatva

बिहार में सूखा चारा की 37 प्रतिशत, हरा चारा की 60 प्रतिशत और कान्सेंट्रेट चारा की 42 प्रतिशत कमी है। कम्फेड की ओर से पटना, मुजफ्फरपुर और रांची में पशु आहार की 460 मे. टन उत्पादन क्षमता की तीन फैक्ट्री कार्यरत हैं। बिहार में पशु प्रजनन नीति का गठन किया गया है जिसके तहत किस नस्ल के पशु को किस क्षेत्र में विकसित किया जाए, यह तय करने के बाद उसके कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा दिया जा रहा है। बक्सर के डुमरांव में भारत सरकार की ‘गोकुल ग्राम मिशन’ के तहत 8 करोड़ की लागत से गायों के देशी नस्ल के विकास की योजना कार्यान्वित की जा रही है। 2017-18 में पशुओं को 5 करोड़ से ज्यादा टीका लगया गया है। पशुओं के इलाज के लिए चलंत वैन की व्यवस्था भी की गई है।

फिलवक्त देश में बिहार मछली और सब्जी उत्पादन में तीसरे, गेहूं, धान के उत्पादन में छठे और दूध के उत्पादन में 9 वें स्थान पर है। 2005-06 में मछली का उत्पादन जहां 2.80 लाख मे.टन था वहीं 2017-18 में बढ़ कर 5.78 लाख मे.टन हो गया। पशु वैज्ञानिक बिहार की परिस्थियों को ध्यान में रख कर पशुओं के नस्ल सुधार, बेहतर आहार और देखभाल का सुझाव दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here