Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लालू के घर बजेगी शहनाई, नेता विपक्ष को मिलेगी जीवनसाथी

पटना : लालू परिवार में खुशी का माहौल है। वजह यह है कि लालू – राबड़ी परिवार में एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है। दरअसल लालू प्रसाद यादव के छोटे युवराज और बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव कि शादी तय हो गई है। तेजस्वी की सगाई कल यानी की गुरुवार को होने वाली है। इसके बाद जल्द ही तेजस्वी के हाथ पीले कर दिए जाएंगे। मालूम हो कि इस वक्त लालू राबड़ी परिवार के सभी सदस्य दिल्ली में हैं। साथ ही साथ उनके करीबियों का भी दिल्ली में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।

बता दें कि, कोरोना नियमावली के कारण तेजस्वी की सगाई में अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। सीमित लोगों के बीच ही तेजस्वी यादव अपनी होने वाली दुल्हनिया को अंगूठी पहनायेंगे और बहुत जल्द तेजस्वी के हाथ पीले भी होंगे।

तेजस्वी यादव की शादी को लेकर लालू और राबड़ी देवी से और खुद तेजस्वी से कई बार पत्रकारों के द्वारा सवाल भी किया गया जिसे तेजस्वी टालते भी रहे और कहा कि इसकी जिम्मेदारी उन्होंने अपनी माता को दे रखी थी। जिसके बाद अब उनकी सगाई की तिथि तय कर दी गई है। वहीं, नेता विपक्ष की सगाई को लेकर सबसे अहम सवाल उनकी होने वाली दुल्हन को लेकर है।

पुरानी दोस्त को बना रहे हैं लाइफ पाटर्नर

वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव अपनी पुरानी दोस्त को अपनी लाइफ पाटर्नर बना रहे हैं। कई साल पुरानी दोस्त ही तेजस्वी की होने वाली जीवन संगनी हैं। जानकारी के मुताबिक लालू की छोटी बहू मूल रूप से हरियाणा और दिल्ली की ही रहने वाली हैं। तेजस्वी की सगाई में लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती समेत परिवार के सभी सदस्य शामिल होंगे। कुल मिलाकर केवल 50 लोगों के शामिल होने की संभावना है।

बता दें कि, अभी तक परिवार की तरफ से गुप्त रखा गया है कि तेजस्वी की सगाई किससे होने वाली है। कौन तेजस्वी की दुल्हनिया बनने वाली हैं? लालू परिवार में तेजस्वी यादव सबसे छोटे हैं। लालू की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी यादव की शादी सबसे अंतिम में हो रही है। मालूम हो कि, तेजस्वी यादव को लालू यादव का राजनीतिक वारिस भी माना जाता है। लालू की गैरमौजूदगी में वो पार्टी से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं और बिहार विधानसभा के चुनाव में भी उन्होंने लालू की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन हासिल किया। हालांकि वर्तमान में तेजस्वी यादव बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।