शेहला राशिद पर ‘कंडोम’ वाली टिप्पणी को लेकर बेगूसराय में 16 पर FIR

0

पटना/बेगूसराय : हाल के लोकसभा चुनाव में वामपंथी प्रत्याशी कन्‍हैया कुमार के लिए प्रचार करने बेगूसराय आई जेएनयू की छात्र नेता शेहला राशिद पर ‘बैग में कंडोम रखने’ की आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बेगूसराय पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। दिल्ली की सामाजिक कार्यकर्ता जेना यमन ने महिला आयोग से इस संबंध में शिकायत की थी।

क्या है पूरा मामला

जेना यमन द्वारा ई-मेल के जरिए दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान बेगूसराय गईं शेहला राशिद पर फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी की गई थी। इस मामले में उन्‍होंने 16 लोगों को नामजद किया है। उनमें बेगूसराय के केशव भारद्वाज, रितेश झा, रोशन राज, राहुल शर्मा, वेंकटेश कुमार सिंह, मनीष कुमार, एवी विपिन शर्मा, कन्हैया सिंह, ज्योति, मंजेश पुरोहित, मंतोष कुमार शांडिल्य, मुख्तार सिंह तथा चौकीदार नीतीश कुमार समेत 16 लोग के नाम शामिल किये हैं।

swatva

शेहला के बीफ खाने के वीडियो के बाद हुई प्रतिक्रिया

बेगूसराय में चुनाव प्रचार के दौरान शेहला राशिद का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे कह रही हैं कि हिंदू हो या मुसलमान, सारे अमीर व्यक्ति शाम में होटल में बैठकर एक साथ बीफ खाते हैं और दारू पीते हैं। इसके बाद ही शेहला राशिद के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाने लगीं। फेसबुक पर यह भी लिखा गया कि बेगूसराय में पुलिस की जांच में उनके बैग से कंडोम मिले। वे कन्हैया के लिए प्रचार करने गई हैं या चुनावी खर्च निकालने। इसी टिप्पणी के आधार पर बेगूसराय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here