मुजफ्फरपुर : मीनापुर थानांतर्गत बाराभरती पंचायत के मधुबन कांटी गांव में आज मंगलवार की सुबह नवनिर्मित शौचालय की टंकी की सेटरिंग खोलने के क्रम में एक ही परिवार के चार लोगों मौत हो गई। स्थानीय उप मुखिया बबीता देवी और उनके पति समाजसेवी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मरने वालों में मधुसूदन सहनी, उसका पुत्र कौशल सहनी, दो भतीजे वीर कुंवर सहनी व धर्मेंद्र सहनी शामिल हैं। टंकी के भीतर जहरीली गैस बनने के कारण दम घुटने से सभी एक-एक कर बेहोश होते गए। ग्रामीण सभी को एसकेएमसीएच ले गए जिस क्रम में रास्ते में ही सभी की मौत हो गई।
एक ही परिवार के थे सभी, गांव में मातम
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मधुसूदन सहनी नवनिर्मित शौचालय टंकी की सेंटरिंग निकाल रहा था। अचानक वह टंकी में गिर गया। आवाज सुनकर उसका पुत्र कौशल सहनी टंकी में उतरा लेकिन भीतर जाकर वह भी खामोश हो गया। इसके बाद उसका चचेरा भाई वीर कुंवर सहनी उसे बचाने के लिए टंकी के अंदर उतरा। वह भी अंदर जाकर खामोश हो गया। फिर धर्मेंद्र सहनी टंकी के अंदर गया लेकिन वह भी वापस नहीं आया। इसबीच वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। फिर लोगों ने शौचालय की दीवार तोड़ी तो सभी को अंदर बेहोश देखा। आनन—फानन में उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही सभी की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर के डीएम आलोक रंजन घोष ने मीनापुर बीडीओ और एसएसपी मनोज कुमार, डीएसपी गौरव पाण्डेय को घटनास्थल पर भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।