शत्रु के मोहल्ले में शाह का रोड शो, बिहारी बाबू हुए ‘खामोश’

0

पटना : आज शनिवार को पटना में आयोजित अमित शाह का रोड शो एनडीए की शक्ति प्रदर्शन से ज्यादा भाजपा के ‘शत्रु’ को सबक सिखाने का एक मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। भाजपा से पाला बदल कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा के कदमकुआं मोहल्ले स्थित आवास के निकट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भव्य रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसमें एनडीए के तमाम बड़े नेता भी शाह के साथ वाहन पर सवार दिखे। फिर चाहे वो पटना साहिब से एनडीए के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र सीट के प्रत्याशी रामकृपाल यादव हों या भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा मंत्री नन्द किशोर यादव या फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह। सभी इस रोड शो में दमखम दिखाते नजर आये।

भाजपा से टिकट न मिलने के बाद लगभग 3 दशक से भाजपा में रहे शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गए। पटना साहिब सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के रविशंकर प्रसाद से है जहां चुनाव 19 मई को आखिरी चरण में होने वाला है। चुनाव के ठीक पहले इस रोड शो ने शॉटगन की रही-सही उम्मीदों को भी आज ढेर कर दिया। मालूम हो कि कांग्रेस की ओर से शत्रु को टिकट दिए जाने के बाद से ही वे लगातार पार्टी के भीतर ही विरोध झेल रहे हैं। ऐसे में पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में भाजपा के इस शक्ति प्रदर्शन के बाद शत्रुघ्न सिन्हा की चिंता और भी बढ़ती नजर आ रही है।
पटना जिले में 2 संसदीय क्षेत्र हैं—एक पटना साहिब तो दूसरा पाटलिपुत्र। पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव का मुकाबला राजद सुप्रीमो लालू यादव की सुपुत्री मीसा भारती के साथ है। ऐसे में पटना में आयोजित भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो दोनों ही संसदीय क्षेत्र को भाजपा के खेमे में मोड़ लेने में काफी सहायक सिद्ध होता दिख रहा है। यह रोड शो पटना के कदमकुआं स्थित बुद्धमूर्ती से शुरू हो कर साहित्य सम्मलेन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज रोड, बरिपथ होते हुए गाँधी मैदान के उधोग भवन पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान पटना की सडकों पर बड़े जनसैलाब को देखा जा सकता था।
सत्यम दुबे

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here