बिहार में पांच सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस ने महागठबंधन से एक सीट पर दावा किया है। लेकिन, राजद के सहयोग से कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह राज्यसभा जा चुके हैं।
मालूम हो कि विधानसभा में आरजेडी के विधायकों के संख्या के मुताबिक दो सांसद राज्यसभा भेजे जा सकते हैं। कांग्रेस के पास भी हैं 26 विधायक हैं। लेकिन, अपने उम्मीदवार को संसद भेजने के लिए कांग्रेस के पास पर्याप्त विधायक नहीं है। सूत्रों की मानें तो राजद नेता शरद यादव राजद के पहले राज्यसभा उम्मीदवार हो सकते हैं।
जदयू से अलग होने के बाद शरद यादव ने अलग पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल बनाई थी। अलग पार्टी बनाने के बाद शरद यादव राजद के करीब होते गए और 2019 के आम चुनाव में वे राजद के चुनाव चिन्ह पर मधेपुरा सीट से चुनाव लड़े थे। लेकिन, हार का सामना करना होगा। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले में आखिरकार आरजेडी और कांग्रेस क्या रूख अपनाती है और राज्यसभा में किस पार्टी के कितने सांसद जाते हैं।