Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

शरद ने छोड़ी सीएम की रेस, तेजस्वी को आगे कर थर्ड फ्रंट की हवा निकाली

पटना : शरद यादव ने महागठबंधन की ओर से सीएम फेस का दावा त्यागते हुए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बताया है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए बढ़ाये गए अपने नाम को पीछे लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हम कोई चेहरा नहीं होंगे। बिहार में सबसे बड़ी पार्टी राजद है। ऐसे में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ही इसके लिए सबसे उपयुक्त हैं। शरद यादव का यह बयान पिछले दिनों रांची में लालू से उनकी मुलाकात के बाद आया है। स्पष्ट है कि लालू ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष को क्लियर कर दिया है कि बेकार की बयानबाजी से कुछ नहीं होने वाला।

तीसरा मोर्चा मतलब बंटा हुआ विपक्ष

सीएम फेस के लिए तेजस्वी को आगे करते हुए शरद ने तीसरे मोर्चे की भी हवा निकाल दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में थर्ड फ्रंट का मतलब होगा बंटा हुआ विपक्ष। जबकि एकजुट विपक्ष ही कामयाबी के झंडे गाड़ सकता है, वर्ना एनडीए लोकसभा चुनाव की तरह सभी का बैंड बजा देगा। शरद ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बिहार में विपक्ष एकजुट हो।

कुशवाहा और मांझी से करेंगे बात

उन्होंने इस संबंध में रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा और हम के जीतनराम मांझी से भी मुलाकात करने की बात कही। जीतन राम मांझी ने भी कहा था कि गठबंधन में अगर सब मिलकर चुनाव नहीं लड़े तो लोकसभा चुनाव जैसी हालत हो जाएगी। शरद ने लगे हाथ कांग्रेस से भी इस मुद्दे पर विपक्षी एकता को तरजीह देने की गुजारिश करते हुए कहा कि झारखंड में विपक्ष एकजुट रहा तभी सफलता मिली।