Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

शपथग्रहण के बाद बोले सच्चिदानंद राय, एक सप्ताह के अंदर बदल सकता है ‘बहुत कुछ’

पटना : बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे से नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बिहार विधान परिषद के एनेक्सी हॉल में किया गया। इस दौरान बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, नेता विपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत सरकार और विपक्ष के कई नेता शामिल हुए।

कई पुराने चेहरे तो कई नए चेहरे भी शामिल

इस शपथ ग्रहण समारोह को 6 चरणों में विभाजित कर किया है। जिसके तहत हर चरण में 4-4 सदस्यों ने शपथ लिया। अलग – अलग स्थानीय निकाय से आने वाले इन नेताओं को विधान सभा के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शपथ दिलाई है। इस बार जो चेहरे विधान परिषद में पहुंचे हैं उनमें कई पुराने चेहरे तो कई नए चेहरे भी शामिल हुए हैं।

बिहार से बेरोजगारी को दूर करने की शपथ

वहीं, सारण क्षेत्र से जीत कर विधान परिषद में शपथ लेने आए निर्दलीय उम्मीदवार सच्चिदानंद राय ने कहा कि आज मैंने शपथ लिया है और शपथ लिया है बिहार की जनता की सेवा करने की, मैंने शपथ लिया है सारण के जनप्रतिनिधियों के अधिकार और सम्मान की रक्षा की। इसके साथ ही मैंने सबसे बड़ा शपथ लिया लिया है बिहार से बेरोजगारी को दूर करने की। इसको लेकर मैं नेटवर्क में अपनी तैयार कर लिया है और इस पर काम करना भी आज से शुरू कर दिया हूं।

हमारे मित्र हर जगह

वहीं, वापस भाजपा में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ भी स्थाई नहीं होता है इसलिए 1 सप्ताह में बहुत कुछ बदल सकता है इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कह सकता हूं। वहीं, भाजपा की तरफ से निमंत्रण मिलने को लेकर भी उन्होंने कहा कि हमारे मित्र हर जगह है और आपने जो सवाल किया है उसको पब्लिक प्लेस में नहीं बोला जा सकता है। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि जिसने जनता के लिए काम करना को पूछा है और जिससे हमारी भावनाएं मेल खाती है उसके साथ जाने में परहेज नहीं करूंगा।

वहीं, इन नव निर्वाचित सदस्यों से बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने उम्मीद जताई कि इनके आने से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में इन दिनों जिस तरह अफसरशाही हावी हो रही है उसके बीच ये नव निर्वाचित सदस्य सदन में अपनी भूमिका को अच्छी तरह से निभाते हैं तो इन परिस्थितियों में जनता को फायदा मिलेगा। इससे सदन की कार्यशैली भी सही तरीके से आगे बढ़ेगी।

इसके साथ ही साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी ने भी सभी नव निर्वाचित सदस्य को बधाई दी है। साथ ही साथ सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी सभी लोगों को बधाई दी है।