पमरहंसी गंगा आश्रम में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को दी जाएगी भू-समाधि

0

नयी दिल्ली : नयी दिल्ली: द्वारका-शारदा पीठ और ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को आज नरसिंहपुर के गंगा परमहंसी आश्रम में भू समाधि दी जाएगी। उन्होंने बीते दिन हार्ट अटैक के बाद शरीर त्याग दिया था।

उत्तराधिकारियों की घोषणा, दो नए शंकराचार्य बने

इसबीच चूंकि गुरु की समाधि से पूर्व उनके उत्तराधिकारी के घोषणा की परंपरा है, इसलिए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के उत्तराधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। दो शंकराचार्य बनाए गए हैं। ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती होंगे जबकि शारदा पीठ के नए शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती को बनाया गया है।

swatva

गंगा परमहंसी आश्रम में सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। स्वामी स्वरूपा नंद सरस्वती 99 वर्ष के थे और वे पिछले एक वर्ष से बीमार चल रहे थे। परमहंसी गंगा आश्रम मध्य प्रदेश के गोटेगांव में स्थित है जहां सभी शोकमग्न होकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। बताया जाता है कि दो से तीन घंटे तक भू समाधि की सारी रस्में पूरी कर ली जायेंगी। शाम 5-6 बजे तक समाधि की प्रक्रिया चलेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here