नयी दिल्ली/सिडनी : दुनियाभर के बल्लेबाजों को अपनी कलाई के जादू से नचाने वाले दिग्गज आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न सिडनी के निकट अपने बेटे के साथ बाइक से ट्रैवल करते समय बुरी तरह जख्मी हो गए। उनकी 300 केजी भार वाली स्पोर्ट्स बाइक लगभग 15 फीट तक उन्हें सड़क पर गिरने के बाद धिसटती चली गई। वॉर्न को कूल्हे, घुटने और टखने में चोटें आई हैं। उनके बेटे जैक्सन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन समझा जाता है कि उन्हें भी चोट लगी है।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड न्यूज के अनुसार, शेन वॉर्न बेटे जैक्सन के साथ अपनी बाइक की सवारी कर रहे थे। जब वह गिरे तो 15 मीटर से अधिक तक घिसटते गए। हालांकि बाद में डॉक्टरों ने कहा कि वॉर्न को कोई खतरा नहीं है। लेकिन दुर्घटना के बाद स्पिनर काफी दर्द में थे। डॉक्टरों को डर था कि शायद उनका पैर या कूल्हा टूट गया है। लिकिन जांच में कोई फ्रेक्चर नहीं मिला। वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्हें दुनिया का महानतम लेग स्पिनर कहा जाता है।