शाहनवाज का मुसलमानों को भरोसा कहा : हिंदू से बेहतर दोस्त कोई नहीं

0

नीतीश कैबिनेट में शामिल भाजपा नेता और बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन इन दिनों राजस्थान दौरे पर हैं। वहां शाहनवाज हुसैन ने देश की राजनीति में मुस्लिम समुदाय की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है।

शाहनवाज हुसैन मंत्री बनने के बाद राजस्थान के अजमेर शरीफ में चादरपोशी किया। इसी दौरान उन्होंने भारत की राजनीति में मुस्लिम समुदाय की भूमिका को लेकर कहा कि देश में मुसलमान पूरी तरह सुरक्षित हैं और अगर किसी को असुरक्षा महसूस होती है तो इसकी जानकारी मुझे दें। मैं खुद उसकी सुरक्षा की गारंटी दूंगा।

swatva

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान से अच्छा देश और हिंदू से बेहतर दोस्त के साथ मोदी से बेहतर नेता मुसलमानों को नहीं मिल सकता। साथ उन्होंने कहा कि बहुत सारे इस्लामिक देशों में मुस्लिम की स्थिति सही नहीं है। इसके बावजूद भारत में मुस्लिम अपने आप को असहज महसूस करते हैं तो उसकी जानकारी मुझे दें मैं खुद मदद करूंगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में बिहार में विकास हुआ है और आगे भी होता रहेगा।साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर यही है। हालांकि यह काम चुनौतीपूर्ण है लेकिन मेरा काम हमेशा कठिन कार्यों को आसान बनाना ही होता है।

साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि वहां सिर्फ हुडदंग हो रहा है इसमें कहीं भी किसान शामिल नहीं हैं। सरकार कभी भी किसानों के खिलाफ नहीं हो सकती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here