शाहनवाज ने खुद को बताया मंत्री के रेस से बाहर

0

पटना : बिहार विधान परिषद में हाल में ही निर्विरोध निर्वाचित हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने खुद को बिहार कैबिनेट में मंत्री पद से बाहर बताया है।

जानकारी हो कि सत्ता के गलियारों में शाहनवाज को मंत्री बनाने को लेकर चर्चा तेज उस समय हो गई थी जब इनको बिहार में एमएलसी बनाया गया था। इसके बाद आज सुपौल पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए खुद को मंत्री पद से बाहर बताया है।

swatva

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनके लिए संगठन पहले है और सरकार बाद में। उन्होंने कहा कि उनके लिए गौरव की बात यह है कि उनको केंद्रीय टीम के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा कि वह अटल बिहारी बाजपाई नरेंद्र मोदी अमित शाह के नेतृत्व में काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एमएलसी रहते हुए ही नितिन गडकरी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, अमित शाह एमएलए रहते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, यह अपने आप में भाजपा के लिए गौरवशाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here