Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending राजपाट

शाहीन बाग़ के बचाव में उतरे पीके, अमित शाह को किया चैलेंज

नागरिकता कानून के मसले को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। बड़ी संख्या में महिलाएं समेत हजारों लोग केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोले हुए हैं और CAA को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, इस चक्कर में दिल्ली का शाहीन बाग़ अपनी पराकष्ठा को पार कर रहा है। इसके सूत्रधार शरजील इमाम का देश तोड़ने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था। शरजील इमाम के साथ आप के विधायक भी दिखे थे। आप का वह विधायक दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का करीबी है। इसको लेकर अमित शाह ने दिल्ली में अपनी कई रैलियों में शाहीन बाग का मसला उठाया।

उन्होंने दिल्ली के बाबरपुर में एक चुनावी सभा में कहा कि ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे। उन्होंने कहा कि CAA का विरोध करने वाले नेताओं ने दिल्ली में दंगे करवाए और लोगों को गुमराह करने का काम किया।

अमित शाह का जवाब देते हुए पॉलिटिकल मर्चेंट प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए शाह पर हमला बोला और पीके ने लिखा 8 फरवरी को दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा। जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में ना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने Justice, Liberty, Equality & Fraternity भी लिखा।

मालूम हो कि प्रशांत किशोर इस चुनाव में अपनी पार्टी जदयू की मदद नहीं कर राजनीति को व्यापार बनाते हुए अरविन्द केजरीवाल की पार्टी आप के लिए लगभग करोड़ों रूपये लेकर रणनीति बनाने का काम कर रहे हैं। इसी रणनीति के तहत दिल्ली के शाहीन बाग़ में चल रहे प्रोटेस्ट में आप विधायकों को वहां भेजते हैं।