शहर के बाहर स्थापित किया जाए क्वॉरेंटाइन सेंटर : सत्येंद्र नाथ तिवारी
गढ़वा : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने सभी जिलों में क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाने को कहा है। इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में वैसे लोगों को रखा जाता है जो बाहर से यात्रा करके आये होते हैं। क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र नाथ तिवारी ने गढ़वा जिला प्रशासन से कम आबादी वाले क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित करने की मांग की है। ज्ञात हो कि गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा विश्वव्यापी महामारी कोरोना के मद्देनजर कोरोना संक्रमित संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सघन आबादी क्षेत्र में अवस्थित राज होटल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है।
सत्येंद्र नाथ तिवारी ने काह कि प्रशासन के इस कदम से गढ़वा जिला के व्यवसायिक वर्ग एवं अन्य नागरिकों में भय का माहौल है। शहरवासी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि घनी आबादी क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने से आम लोग भी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। प्रशासन के इस फैसले का शहरवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
मामले की गंभीरता और लोगों की परेशानी को देखते हुए पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने सदर एसडीओ से दूरभाष पर बात कर शहर के बाहर कई सरकारी बिल्डिंग है, जहां जनसंख्या बहुत कम है। वहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की मांग की है।