Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

शादी की नियत से छात्रा का अपहरण, प्राथमिकी

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर मोड़ से 16 जुलाई को कॉलेज पढ़ने गई छात्रा का अपहरण कर लिया गया। इससे संबंधित प्राथमिकी छात्रा के पिता ने थाने में दर्ज करवाई है। पिता ने बताया कि 17 जुलाई की सुबह उनकी पुत्री काजल कुमारी (काल्पनिक नाम) घर से नवादा आरएमडब्लू कॉलेज गई थी। देर शाम तक जब घर नहीं पहुंची तो काफी खोजबीन की गई पर कुछ पता नहीं चला।

इस क्रम में लोगों से जानकारी मिली की फतेहपुर गांव के अनिल सिंह का पुत्र रौशन कुमार और महबूब आलम जो एसएसबी कैंप के समीप टायर बनता है, उसी ने शादी की नियत से उनकी  पुत्री का अपरहरण कर कहीं लेकर चला गया है। उसके बाद भी खोजबीन जारी रखा। लेकिन कहीं अतापता नहीं चल सका। तब थाने में अपहरण से संबंधित प्राथिमिकी दर्ज करवाई। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।