Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

बिहार में आज शाम से फिर भीषण ठंड, न्यूनतम 4 डिग्री गिरेगा पारा

पटना: पिछले दो दिनों की धूप और राहत के बाद बिहार में आज सोमवार की शाम से फिर भीषण ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि आज शाम से पुन: राज्य में शीतलहर के हालात होने वाले हैं। तापमान दो से तीन डिग्री तक गिरेगा और इसके न्यून्तम 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है। पहाड़ों में भारी बर्फबारी और पश्चिमोत्तर से आती तेज बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है। इसी कारण यूपी-बिहार में फिर भीषण ठंड पड़ने वाली है।

कोहरे का अलर्ट, 48 घंटे रहें सावधान

मौसम के मिजाज में हो रहे इस बदलाव को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। कहा गया है कि आज 16 जनवरी की शाम से 19 जनवरी तक बिहार के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें। जहां कल बिहार में अधिकतम तापमान 16 और 13 डिग्री रहा वहीं आज इसके अधिकतम में एक डिग्री और न्यूनतम में तीन डिग्री तक गिरावट की संभावना है। कल मंगलवार से तो इसमें और तीव्र गिरावट का अनुमान है। हवा भी सोमवार के दिन से ही तेज चल रही। सुबह से ही समूचे बिहार में 11 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही थी।

मौसम विभाग की मानें तो 19 जनवरी तक मौसम काफी ठंडा रहेगा। बिहार के कई इलाकों में भारी शीतलहर के आसार बन सकते हैं। पछुआ और उत्तर पछुआ हवाओं की रफ्तार तेज होती जा रही है। न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक भी जाने की संभावना है। कनकनी और कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम रहेगी और यातायात में भी परेशानी हो सकती है।