विप चुनाव में निर्विरोध चुने जाएंगे सातों उम्मीदवार, किस दिन मिलेगा जीत का सर्टिफिकेट

0

पटना : बिहार विधान परिषद में खाली हुए 7 सीटों पर अब चुनाव की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, इन खाली हुए सीटों पर जदयू, भाजपा और राजद द्वारा नामांकित उम्मीदवारों का निर्विरोध रूप से चुना जाना लगभग तय हो चुका है। इनकी नियुक्ति अब सिर्फ एक औपचारिकता भर रह गई है।

दरअसल,7 सीटों को होने जा रहे चुनाव में मात्र साथ ही उम्मीदवार होने के कारण अब नाम वापसी के दिन सोमवार दोपहर बाद सभी के निर्विरोध जीत की घोषणा कर दी जाएगी। सोमवार के दिन ही इन सभी दल के उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा।

swatva

जानकारी हो कि, रिक्त हो रहे 7 सीटों के लिए राजद के तरफ से 3 प्रत्याशी युवा राजद के अध्यक्ष मोहम्मद कारी साहब महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुन्नी देवी और अशोक पांडे को उम्मीदवार बनाया गया था। वहीं, जदयू के तरफ से रविंद्र प्रसाद सिंह व आफाक अहमद को टिकट मिला था, जबकि भाजपा के तरफ से अनिल शर्मा और हरि सहनी विधान परिषद भेजे गए हैं।

गौरतलब हो कि इससे पहले कल अंतिम समय तक यह संशय बना हुआ था कि कांग्रेस राजद से अलग होकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा ना कर दे, क्योंकि कांग्रेस के एक नेता द्वारा नामांकन का एनआरसी कटवा लिया गया था लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपना नाम वापसी करने का फैसला लिया जिसके बाद इन सभी प्रत्याशियों को किसी प्रकार की चुनौती नहीं मिली और यह सोमवार को निर्विरोध चुन लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here