नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष नड्डा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा के बीच मुलाकात की खबर ने सियासी हलके में सरगर्मियां तेज कर दी हैं। आनंद शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद महज इतना कहा कि अगर उन्हें ऐसा करना होगा, तो वह खुलेआम करेंगे क्योंकि हम दोनों एक ही राज्य से हैं। इसी बयान के बाद यह अटकलें लगाईं जा रही हैं कि श्री शर्मा भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।
आनंद शर्मा ने दी यह सफाई
वरिष्ठ कांगेसी शर्मा ने यह भी सफाई दी कि काफी पहले से उनका जेपी नड्डा से सामाजिक और पारिवारिक नाता है। हम दोनों हिमाचल प्रदेश से हैं और दोनों ने एक ही विवि में पढ़ाई की है। मेरे राज्य और विवि से आने वाला कोई साथी अगर किसी सत्तारूढ़ दल का अध्यक्ष है तो यह मेरे लिए खुशी की बात है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अगर मुझे मिलना होगा, तो मेरे पास उनसे मिलने के सारे अधिकार हैं।
मुझे मिलना होगा तो खुलकर जाऊंगा
आनंद शर्मा ने यह भी कहा कि मैं कांग्रेस से ताल्लुक रखता हूं। उनकी विचारधारा और हमारी विचारधारा अलग होने का होने का मतलब यह नहीं कि हमारे बीच कोई निजी मतभेद है। हम वैचारिक विरोधियों को अपना सामाजिक दुश्मन नहीं बनाते। अगर मुझे उनसे मिलना होगा तो मैं खुलकर जाऊंगा, इसमें कौन सी बड़ी बात है?