सेना प्रमुख रावत होंगे पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ! ऐलान बाकी

0

नयी दिल्ली : थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त हो सकते हैं। वे 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं, जिसके बाद उन्हें सीडीएस बनाया जा सकता है। केंद्र सरकार आज मंगलवार को पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के नाम का ऐलान कर सकती है। पिछले दिनों एनएसए अजीत डोभाल की अध्यक्षता में पहले सीडीएस की नियुक्ति को लेकर एक समिति का गठन किया गया था। सूत्रों के अनुसार समिति ने अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को सौंप दी है। अब इसपर पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के बीच आज अहम बैठक हो रही है।

इधर CM कर रहे थे मीटींग, उधर कैश वैन से लूट लिये 24 लाख

swatva

पीएम मोदी ने 15 अगस्त पर की घोषणा

विदित हो कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने लाल किले से सीडीएस का पद सृजित करने का ऐलान किया था। सीडीएस का काम तीनों सेनाओं के बीच समवन्य बनाना होगा। सीडीएस सीधे पीएमओ को रिपोर्ट करेगा और सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की कमेटी में सैन्य बलों की ओर से सलाह देगा।

हादसे में पिता-पुत्र की मौत के बाद उग्र भीड़ का तांडव, 3 बसें फूंकी

अटल सरकार का अधूरा और अहम एजेंडा

सीडीएस का पद 1999 की करगिल लड़ाई के प्रमुख सबकों में से एक था। तभी से माना जाता है कि यह वाजपेयी सरकार का अधूरा एजेंडा है। मोदी ने दिसंबर 2015 में संयुक्त कमांडरों की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इसकी तरफ इशारा किया था. तब उन्होंने कहा था कि सेनाओं में शीर्ष पर जुड़ाव की जरूरत बहुत लंबे वक्त से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here