Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अररिया बिहार अपडेट सीतामढ़ी

सीमांचल को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अर्लट, अगले 24 घंटे…

पटना: मौसम विभाग ने पूरे सीमांचल के लिए अर्लट जारी करते हुए बताया कि अगले दो दिनों में उत्तर बिहार में तेज़ बारिश और वज्रपात होने के आसार हैं। इस बीच सीमांचल सहित कोसी क्षेत्र के लिये भी अर्लट जारी किया गया है।

उत्तर और मध्य बिहार में दक्षिणी और पुरवैया हवा का शक्तिशाली प्रवाह बरकरार है, जिससे चक्रवाती तूफान के आने का आसार बरकरार है। इधर बुधवार को तराई क्षेत्र से पूर्व बिहार तक कई जिलों में आंधी पानी के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। फारबिसगंज, अररिया में 52.4 mm निर्मली सुपौल में 27, जोकीहाट अररिया में 25.4 और मधेपुरा व झंझारपुर में 10 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए अर्लट जारी किया है। बिहार के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी भाग के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश और वज्रपात हुई है। जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिला है। अलर्ट बिहार के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी समेत 11 जिलों में जारी किया है। इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चक्रवात आने का अनुमान है।

सौरव झा