सीमांचल एक्सप्रेस हाजीपुर के पास बेपटरी हुई, 7 की मौत, हेल्पलाईन नंबर जारी
पटना। जोगबनी से नई दिल्ली जा रही 12487—सीमांचल एक्सप्रेस हाजीपुर के पास रविवार तड़के सुबह चार बजे बेपटरी हो गई। ट्रेन के नौ डब्बे पटरी से उतर जाने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई तथा दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं। रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेलखंड के बीच सहदोई स्टेशन के पास हुई। बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार, कुल नौ डब्बों में से एसी के तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
हाजीपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। बेपटरी की घटना के कारण हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेलखंड पर चलने वाली गाड़ियों के मार्ग डायवर्ट किए गए हैं। उत्तर प्रदेश से छपरा जाने वाली ट्रेनें मुजफ्फरपुर होकर जाएंगी। वहीं सभी पैसेंजर ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। दुर्घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए पूर्व मध्य रेल ने हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं। पटना- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234, सोनपुर- 06158221645, हाजीपुर- 06224272230, बरौनी- 06279232222, इन नंबरों पर फोन कर पीड़ितों के बारे जानकारी ली जा सकती है।
रेलवे ने इस दुर्घटना की जांच के लिए ईस्टर्न सर्कल के सीआरएस लतीफ खान को दायित्व सौंपा है।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जताया दुख
हाजीपुर के पास सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों से संवेदना व्यकत की है। उन्होंने हादसे को दुर्भाग्यपुर्ण बताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में मैं उनके साथ खड़ा हूं। लोकल प्रशासन को बचाव कार्य में पूरी तत्परता बरतने का आदेश दिया गया है। उधर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पीएमसीएच और एनएमसीएच को अलर्ट कर दिया गया है। पीएमसीएच में घायलों के इलाज के लिए तत्काल 20 बेड को सुरक्षित कर दिया गया है। श्री मोदी ने आज पटना में रैली का आयोजन करने वाली कांग्रेस से अपील किया है कि सड़कों को बधारहित रखें ताकि घायलों को लेकर आने वाली एम्बुलेंस जाम में नहीं फंसे।