महागठबंधन की ताकत को देखकर BJP घबराई, डराने के लिए CBI से छापेमारी

0

पटना : बिहार में बनी नई सरकार के राजद नेताओं के घर सुबह से ही सीबीआई की रेड चल रही है। सीबीआई की इस छापेमारी को लेकर राजद में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। अब इसी कड़ी में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेत्री राबड़ी देवी ने भी जमकर हमला बोला है। राबड़ी देवी ने सीबीआई की इस कार्रवाई को केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है।

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने साफ़ तौर पर कहा है कि बिहार में नई सरकार बनने के कारण के लोग डर गए हैं। भाजपा को छोड़कर सभी दल महागठबंधन की सरकार के साथ हैं। दोनों ही सदन में बहुमत महागठबंधन के पास है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजद के नेताओं को डराने के लिए सीबीआई से छापेमारी करा रही है लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं। सीबीआई की छापेमारी कोई पहली बार नहीं हो रही है। देश को लूटने का काम भाजपा खुद कर रही है और दूसरों के घर छापेमारी करा रही है।

swatva

उन्होंने कहा कि बिहार की पूरी जनता हमारा परिवार है और परिवार के लोग सबकुछ देख रहे हैं। बिहार की जनता भाजपा के इस षडयंत्र को देख रही है। महागठबंधन की ताकत को देखकर बीजेपी घबरा गई है। उसे कहीं न कहीं अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सता रही है, इसीलिए जानूझकर ये खेल बिहार में खेला जा रहा है।

गौरतलब हो कि, आज राजद के कई नेताओं के घर छापेमारी हुई है एक तरफ लालू के करीबी माने जाने वाले RJD एमएलसी सुनील सिंह के पटना स्थित घर पर सीबीआई ने छापा मारा। तो वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने RJD के पूर्व एमएलसी सुबोध रॉय के घर पर भी रेड की है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के यहां भी छापेमारी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here