Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending आरा बिहार अपडेट

चेकिंग से डरकर चलती ट्रक से नदी में कूदा चालक, मौत के बाद हंगामा

आरा/पटना: भोजपुर जिलांतर्गत कोइलवर में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ बीती देर रात को गहन चेकिंग और छापेमारी से घबराकर एक ट्रक चालक चलती गाड़ी से सोन नदी में कूद गया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। आज सुबह चालक का शव नदी से बरामद होने के बाद वहां जमा हुई भीड़ और ट्रक चालक के परिजनों ने खनन विभाग और जिला प्रशासन की टीम के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

ट्रक चालक और उसके परिजनों ने खनन विभाग की छापेमारी टीम पर ड्राइवर को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। प्रशासन का कहना है कि डर के मारे चालक के नदी में छलांग लगाई जिससे उसकी मौत हुई। मृत ट्रक चालक पालीगंज का रहने वाला बताया जाता है। कहा गया कि उक्त चालक बालू लदा ट्रक लेकर जा रहा था जिस दौरान चेकिंग के कारण अफरा-तफरी मच गई और वह नदी में जा गिरा।

फिलहाल कोइलवर में बालू ढोने वाले ट्रकों के चालकों ने पुल को जाम कर दिया है। वहां आवाजाही बाधित हो गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जाम हटाने में लगे हैं जबकि चालक के परिजन और अन्य लोग शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।