सीट शेयरिंग जो न कराए, क्या है कुशवाहा की यूनिक जमीनी पॉलिटिक्स?

0

पटना : एनडीए और महागठबंधन के चक्कर में बुरे फंसे रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा आज एक बार फिर जमीन की राजनीति करने सड़क पर उतरे। सीट बंटवारे में मनचाहा हिस्सा पाने के लिए राजनीतिक सरगर्मी दिखानी पड़ती है। सो कुशवाहा भी बिहार में गिरते शिक्षा स्तर को लेकर राजभवन मार्च पर निकल पड़े। लेकिन इस चक्कर में वे पुलिस के जवानों के फेर में आ गए और लाठियों की जद में आकर सड़क पर वह भी लोटपोट हो गए और वहां से गुजर रही आम जनता भी।

दरअसल हुआ यह कि रालोसपा के आक्रोश मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। तब मना करने के बावजूद कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ राजभवन की तरफ जाने की जिद कर रहे थे और बार—बार पत्रकारों के कैमरे की तरफ देखकर नारे लगा रहे थे। लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया और इस दौरान उपेन्द्र कुशवाहा को भी नहीं छोड़ा। कुशवाहा उस समय जमीन पर लेट गए। इसबीच लाठीचार्ज के बाद जब कार्यकर्ता बेकाबू हुए तो पुलिस ने भी वाटर कैनन से भीड़ पर हमला बोला। इस हमले में कुशवाहा भी चपेट में आ गए। फिर बाद में उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस पर जुबानी हमला बोलकर मामले की जांच की मांग की।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here