Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीतीश कैबिनेट बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर, विस संग्रहालय निर्माण की मिली स्वीकृति

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आहूत की। इस बैठक में सभी विभाग के मंत्री औरमुख्य सचिव मौजुद रहे। इस कैबिनेट बैठक में सीएम ने कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगाई है।

नीतीश द्वारा आहूत इस कैबिनेट बैठक में सबसे बड़ा निर्णय यह है कि मंत्री परिषद के तरफ से यह निर्णय लिया गया कि बिहार विधानसभा में संग्रहालय निर्माण का स्वीकृति दी है। बिहार विधानमंडल के शताब्दी वर्ष के अवसर पर विरासत की प्रदर्शनी की व्यवस्था करने एवं आमजन के बीच जागरूकता बढ़ाने को लेकर बिहार विधानसभा में संग्रहालय निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है।

वहीं, सरकार ने यह निर्णय लिया है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना नियमावली के तहत स्क्रीनिंग कमेटी में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नामित सदस्यों का कार्यकाल 1 वर्ष का होगा। इसके बाद फिर से नामित करने की प्रक्रिया अनुसार सदस्य नामित किए जाएंगे। वह व्यक्ति स्क्रीनिंग कमेटी के नामित सदस्य के रूप में 2 वर्षों में केवल एक बार ही नामित होंगे। स्क्रीनिंग कमेटी में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्षों का होगा। किसी मीडिया प्रतिनिधि को स्क्रीनिंग कमेटी के नामित सदस्य के रूप में 2 वर्षों के कार्यकाल के उपरांत फिर से नामित किया जा सकेगा।

इसके अलावा राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाकों में वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए आत्मनिर्भर बिहार सात निश्चय पार्ट 2 की योजना के अंतर्गत सरकार ने 115 करोड़ 67 लाख रुपए की मंजूरी दी है। इस योजना का लाभ पटना नगर निगम के अलावे खगौल, दानापुर, फुलवारीशरीफ के साथ-साथ राजधानी के अन्य आसपास के इलाकों को मिलेगा।