Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट बेगुसराय

एसडीएम को गिरि​राज की फटकार, ‘लाटसाहेबी’ छोड़ लोगों का दुख दूर कीजिए

बेगूसराय : भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज रविवार को अपने चुनाव क्षेत्र बेगूसराय में बाढ़ प्रभावित बछवाड़ा के चमथा दियारा और तेघड़ा का दौरा करने के दौरान वहां के एसडीएम को जमकर फटकारा। झमाझम बारिश के बीच लोगों की शिकायतें सुनते हुए जब वे तेघड़ा पहुंचे तो वहां केंद्रीय मंत्री के मुवमेंट को देख एसडीएम डॉक्टर निशांत एवं डीएसपी आशीष रंजन भी मौके पर पहुंचे। लेकिन, मंत्री गिरिराज सिंह को देखकर भी एसडीएम साहब अपनी गाड़ी से नीचे नहीं उतरे। इसपर गिरिराज सिंह पूरी तरह उखड़ गए और एसडीएम साहब को लाटसाहेबी छोड़ जनता का दुखदर्द सुनने और उसे दूर करने पर फोकस करने को कहा।

गिरिराज के गुस्से से पानी—पानी हुए अफसर

दरअसल, बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे गिरिराज सिंह का गुस्सा उस वक्त काबू से बाहर हो गया जब तेघड़ा के एसडीओ ने गाड़ी पर बैठे—बैठे ही उनसे बात करने की कोशिश की। गिरिराज ने एसडीएम को कहा कि उनके खिलाफ जनता ने काफी शिकायत की है, वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आप अपनी जनता में राहत चलाने में भेदभाव नहीं कर सकते। आप एक सरकारी मुलाजिम हैं। आपकी नजर में सभी सामान हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अफसरों ने ठीक से भेदभाव रहित काम करना शुरू नहीं किया तो वे यहीं धरने पर बैठ जायेंगे।