Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

SDG रैंकिंग पर विपक्ष का तंज, कहा : बिहारनाशक मेहनत से बिहार को नीचे से टॉप 

पटना : नीति आयोग द्वारा गुरूवार को जारी SDG इंडिया इंडेक्स 2020-21 यानि राज्यों के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक की रिपोर्ट के आधार पर बिहार की खराब प्रदर्शन को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा है कि ‘बधाई हो! आखिरकार 16 वर्षों की बिहारनाशक मेहनत से बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया।’ वहीं उनके छोटे लाल और बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि ‘इस बेहद खराब प्रदर्शन के लिए डबल इंजन सरकार के ड्राइवर को बहुत बधाई’।

तेजस्वी ने कहा कि केरल ने भाजपा को एक भी सीट नहीं दी और उसने पहली रैंक हासिल की है। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों को 40 में से 39 सीट देने वाला बिहार का प्रदर्शन खराब है।

साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी की सत्तालोलुप अदूरदर्शी नीतियों, गलत निर्णयों और अक्षण नेतृत्व के कारण बिहार लगातार तीसरे वर्ष भी नीति आयोग की रिपोर्ट में सबसे फिसड्डी प्रदर्शन के साथ सबसे निचले पायदान पर है।

मालूम हो की गुरूवार को भारत के एसडीजी इंडेक्स का तीसरा संस्करण नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने लांच किया। नीति आयोग की ओर से जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स के मुताबिक केरल के अलावा हिमाचल प्रदेश और तमिलानाडु का परफॉरमेंस बेस्ट है। ये दोनों राज्य 74 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि बिहार मात्र 52 के स्कोर के साथ देश में सबसे निचले स्थान पर है।