दिल्ली पुलिस और नूपुर शर्मा को SC की कड़ी फटकार, टीवी पर पूरे देश से माफी मांगें
नयी दिल्ली : पैगम्बर पर टिप्पणी के विवाद में आज सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए उनसे टीवी पर आकर पूरे देश से मांगी मांगने को कहा। कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके बयान से देशभर में लोगों की भावनाएं भड़की हैं। आज जो हो रहा है, उसकी जिम्मेवार आप हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर भी बेहद सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि कई एफआई होने के बाद भी आपने अभी तक नूपुर को गिरफ्तार क्यों नहीं किया।
केस ट्रांसफर की नूपुर की याचिका खारिज
नूपुर शर्मा ने अपने खिलाफ देशभर में दर्ज तमाम केसों को दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी। नूपुर की याचिका पर आज जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की वैकेशन बेंच ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उपरोक्त टिप्पणी करते हुए नूपुर शर्मा की याचिका खारिज कर दी और नूपुर को हाईकोर्ट जाने को कहा। नूपुर शर्मा पर एक टीवी डिबेट के दौरान पैगम्बर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
भाजपा ने नूपुर शर्मा को अपनी पार्टी से निलंबित कर दिया था। लेकिन फिर भी कई अरब देशों और भारत के अल्पसंख्यक समुदाय ने नूपुर की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। हालांकि इसके बाद नूपुर शर्मा ने माफी मांगी और अपने शब्द वापस लेने की बात कही। लेकिन इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। लोग नूपुर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।