Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट शिक्षा

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति पर शिकंजा, निगरानी विभाग ने मारा छापा

गया : मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद के ऊपर निगरानी की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने नकेल कस दी है। कुलपति राजेंद्र प्रसाद के कई ठिकानों पर निगरानी की एसवीयू ने छापेमारी की है और तलाशी अभियान जारी है। कुलपति राजेंद्र प्रसाद के सरकारी आवास समेत अन्य ठिकानों पर अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं।

जानकारी हो निगरानी विभाग ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद सिंह के साथ-साथ उनके निजी सचिव सुबोध कुमार और एक प्रिंटिंग वेंचर के मालिक और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के फाइनेंशियल ऑफिसर ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विजिलेंस की तरफ से जो केस दर्ज किया गया है उसमें इन लोगों पर कई आरोप हैं और अब इनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

मालूम हो कि इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी व डीडीयू गोरखपुर के कुलपति रह चुके प्रो.राजेंद्र प्रसाद को 26 सितंबर 2019 को बिहार के मगध विश्वविद्यालय बोधगया का कुलपति बनाया गया था। प्रो.राजेंद्र प्रसाद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य रहे हैं। वह रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर रहे हैं।

वहीं, इसी साल मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राजेन्द्र प्रसाद को वीर कुवंर सिंह विश्विद्यालय आरा के भी कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राज भवन ने वीर कुवंर सिंह विश्वविद्यालय के वीसी प्रो देवी प्रसाद तिवारी को पद से हटा दिया। प्रो तिवारी पर वित्तीय अनियमितता का आरोप था। जिसके बाद प्रो. राजेन्द्र प्रसाद को वीर कुवंर सिंह विश्विद्यालय आरा के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार मिला था।