तेजस्वी और मीसा पर शिकंजा, CBI/ED कर रही पूछताछ, लैंड फॉर जॉब केस

0

नयी दिल्ली: रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई आज दिल्ली में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और ईडी उनकी बहन मीसा भारती से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। तेजस्वी पर आरोप है कि उनके पिता लालू यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के बदले उन्होंने प्रतिभागियों से जमीन लिखवाया। सीबीआई ने जांच में पाया कि इस मामले में तेजस्वी समेत लालू फैमिली से जुड़े आरोपियों ने रेलवे के तत्कालीन जीएम और सीपीओ के साथ मिलकर साजिशन लोगों को जमीन के बदले नौकरियां प्रदान की।

आज सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने से पहले तेजस्वी तीन बार इसी माह एजेंसी द्वारा तलब किये जाने के बावजूद पूछताछ के लिए नहीं गए थे। आज दिन के करीब 11 बजे तेजस्वी सीबीआई ऑफिस पहुंचे और उसके बाद से अब तक पूछताछ चल रही है। उधर इसी मामले को लेकर आज लालू की बड़ी बेटी और तेजस्वी की बहन मीसा भारती भी पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंची हैं। मीसा से भी अफसरों की टीम लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ कर रही है।

swatva

क्या है पूरा मामला

आरोप है कि 2004.2009 के दौरान भारतीय रेलवे के विभिन्न ज़ोन में समूह डी में कुछ लोगों को नौकरी दी गई थी और इसके बदले में उन्होंने अपनी ज़मीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को स्थानांतरित की थी। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा कि भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्तियां की गईं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here