विस में हाथापाई,अध्यक्ष को बुलाना पड़ा मार्शल

0

पटना : बिहार विधानसभा में भारी हंगामा हुआ है। भोजन अवकाश के बाद शुरू हुई सदन की कार्यवाही में सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा लगातार हंगामा किया गया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही साढ़े तीन बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई।

दरअसल, बिहार विधानसभा में आज शराबबंदी को लेकर पहले प्रश्नकाल से ही विपक्षियों द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष द्वारा मंत्री रामसूरत राय से इस्तीफे की मांग की जा रही है। इसके लिए तेजस्वी यादव द्वारा राजभवन मार्च भी किया गया।

swatva

वहीं दूसरे सत्र की कार्यवाही में स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चर्चा हो रही थी। स्वास्थ्य विभाग के बजट पर तेजस्वी यादव भाषण देने के लिए खड़े हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण के दौरान शराब शब्द का जिक्र किया। जिसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक उठ खड़े हुए और जोरदार हंगामा किया गया।

बुखार छुड़ा दिया जाएगा

सदन की कार्यवाही के दौरान दोनों पक्षों द्वारा जबरदस्त हंगामे के बीच अमर्यादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा कहा गया कि बुखार छुड़ा दिया जाएगा तो वहीं विपक्ष के नेताओं द्वारा भी कहा गया आप में दम है तो अपने मंत्री से इस्तीफा लेकर दिखाइए।

इसके बाद विपक्ष के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। तभी सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में आ गए और दोनों ओर से गालीगलौज होने लगी।इसके साथ ही हाथापाई भी हो रही थी। एक दूसरे पर घूंसे चलाये जा रहे थे। जिसके बाद पूरा सदन शोर शराबे में डूबा गया।

वहीं दूसरी तरफ परेशान विधानसभा अध्यक्ष ने पहले तो विधायकों को शांत करने की कोशिश की लेकिन स्थिति संभलते नहीं देख सदन की कार्यवाही साढ़े तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

विधायकों के बीच मारपीट औऱ हाथापाई को देखते हुए आखिरकार मार्शल यानि विधानसभा की सुरक्षा के लिए बनाये गये दल को सदन के अंदर बुलाना पड़ा। मार्शल ने आकर एक दूसरे से उलझे विधायकों को बाहर किया। उसके बाद ही मामला शांत हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here